पश्चिम बंगाल: कोलकाता मेट्रो रेल की पटरी पर शव मिलने के बाद ट्रेन सेवा आंशिक रूप से प्रभावित…
कोलकाता, 22 नवंबर । कोलकाता में बुधवार को टॉलीगंज और रवीन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक शव पाए जाने के बाद कोलकाता मेट्रो रेल सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक मेट्रो ट्रेन चालक ने सुबह करीब नौ बजकर 47 मिनट पर शव देखा, जिसके बाद टॉलीगंज से काबी सुभाष स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हम शव को जल्द से जल्द पटरियों से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पुलिस को सूचित कर दिया है। उम्मीद है कि ट्रेन सेवाएं जल्द फिर से शुरू हो जाएंगी।’’ उन्होंने कहा कि दक्षिणेश्वर से मैदान स्टेशनों तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं जारी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…