लोगों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को पीटा…
नई दिल्ली, 22 नवंबर । दिल्ली के आया नगर में एक मामूली दुर्घटना के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की कथित तौर पर पिटाई कर दी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना 19 नवंबर की है। दक्षिण जिले के विशेष दल में तैनात अशोक कुमार हत्या के प्रयास से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में इलाके में गए थे।
जब कुमार आंबेडकर चौक पर पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल एक स्कूटर से टकरा गई। पुलिसकर्मी के डांटने पर स्कूटर सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने दोस्तों को भी वहां बुला लिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद इन लोगों ने कुमार पर लाठियों से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कुमार की शिकायत के बाद फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त कांस्टेबल सादा वर्दी में थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…