कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड में नजर आएंगे सिद्धार्थ और वरुण, प्रोमो वीडियो जारी…
मुंबई, 21 नवंबर । करण जौहर का मशहूर चैट शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन दर्शकों के बीच अपनी शुरुआत से ही चर्चा में है।दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह से लेकर सनी देओल-बॉबी देओल तक, अब तक तमाम सितारे करण के सामने कई खुलासे कर चुके हैं।आखिरी एपिसोड में करीना कपूर-आलिया भट्ट के धमाल मचाने के बाद अब कॉफी विद करण 8 का नया प्रोमो सामने आ चुका है।इसमें करण, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन से ढेर सारी बातें करते नजर आए।करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कॉफी विद करण 8 का प्रोमो वीडिया साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, लड़के वापस आ गए हैं। बने रहें क्योंकि ये एक तूफान खड़ा करने वाले हैं।यह एपिसोड गुरुवार (22 नवंबर) को डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।इस बार शो में दोनों ने खूब मस्ती की है जिसकी झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है. इस प्रोमो वीडियो में करण जौहर एक्टर्स का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. वे कहते सुनाई दे रहे हैं आज उनके काउच पर वर्ल्ड के आइडल हसबैंड आने आ रहे हैं. वीडियो में करण जौहर एक किस्सा शेयर करते हुए बता रहे हैं कि, लॉस एंजेलेस में माई नेम इज खान की कर रहे थे और वरुण वहां लड़कियों के साथ फोटो खींचवा रहा था. ये सुन वरुण सिद्धार्थ की तरफ ईशार करते हुए कहते हैं कि ये भी खींचवा करा रहा. इसके बाद सिद्धार्थ कह रहे हैं कि वरुण ने लडि़कयों को शाहरुख खान की फोटो बेच रहे थे. इसी वीडियो में करण आगे वरुण धवन के अफेयर्स के बारे में बात करते सुनाई देते हैं. इसके जवाब में वरुण कहते हैं कि- उनकी डैड की एक फिल्म के कैरेक्टर का नाम था शादी राम घरजोड़, लेकिन करण जौहर घर तोड़े। बता दें, वरुण और सिद्धार्थ ने करण की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।इस फिल्म में आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…