उप्र : मुजफ्फरनगर में हिंसक विवाद में एक व्यक्ति की मौत…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 नवंबर । मुजफ्फरनगर जिले के मीरानपुर थाना क्षेत्र के केथोडा गांव में मामूली बात को लेकर दो समूहों के बीच हुए हिंसक विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद ने बताया कि सोमवार की रात कुछ लोग शराब पी रहे थे और तभी कासिम पहलवान (55) और अन्य लोगों के बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और लाठियों और पत्थरों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने बताया कि इस विवाद में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां कासिम पहलवान को मृत घोषित कर दिया गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो फरार हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…