खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के मृत पिता का किया अपमान : भाजपा…

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के मृत पिता का किया अपमान : भाजपा…

नई दिल्ली, 18 नवंबर। भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मृत पिता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इससे गांधी परिवार को यह साबित कर रहे हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए सही व्यक्ति क्यों हैं।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक चुनावी भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा,” मिस्टर खड़गे प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहकर और उनके मृत पिता, जो कभी राजनीति में नहीं थे, का अपमान करके गांधी परिवार को यह साबित कर रहे हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए सही व्यक्ति क्यों हैं।” मालवीय ने विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार की भविष्यवाणी करते हुए आगे यह भी कहा कि इन चुनावों में करारी हार को देखते हुए ऐसा लगता है कि कांग्रेस बौखला गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…