फिलीपींस में 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप…
मनीला, 17 नवंबर। दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, हालांकि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के अनुसार, अपतटीय भूकंप स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम 4.14 बजे आया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप का केंद्र दावाओ ऑक्सिडेंटल क्षेत्र में सारंगानी शहर से लगभग 30 किमी दक्षिण पश्चिम में भूतल से 10 किमी की गहराई पर था।
संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद अभी और झटके आएंगे तथा नुकसान होगा। इस बात की भी तत्काल कोई जानकारी नहीं है कि भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी हुई है या नहीं। जनरल सैंटोस सिटी और आस-पास के प्रांतों सहित मिंडानाओ द्वीप के आसपास के इलाकों में भी भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…