शौचालय निर्माण न कराने वाले जाएंगे जेल,स्थलीय सत्यापन मिली गड़बड़ी…

शौचालय निर्माण न कराने वाले जाएंगे जेल,स्थलीय सत्यापन मिली गड़बड़ी…

(जरवल बहराइच)-जरवल के ग्राम तपेसिपाह व आहाता में शासन के निर्देश पर शौचालय निर्माण को लेकर खंड विकास अधिकारी जरवल आसाराम वर्मा ने स्थलीय सत्यापन किया तो ब्यापक अनियमितता सामने आई है कुछ लाभार्थियों ने धन आहरण के बावजूद भी शौचालय निर्माण नहीं कराया है उनको चेतावनी देते हुए निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया है।
जहां एक ओर सरकार गरीबों को शौचालय व आवास मुहैया कराने के लिए गंभीर है तथा भारी भरकम बजट दे रही है वहीं दूसरी ओर लाभार्थी स्वयं धन आहरित करने के बावजूद भी शौचालय निर्माण नहीं करा रहे हैं विगत सप्ताह शौचालय आवास निर्माण को लेकर विकासखंड जरवल के सभागार में परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर भौतिक सत्यापन किया गया था तथा इस दौरान आधा दर्जन ग्राम पंचायतों से लगभग चार दर्जन लोगों को चिन्हित कर शीघ्र शौचालय निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए गए थे तथा ना कराने की दशा में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी किंतु ये निर्देश भी बेअसर रहा।
बुधवार को जरवल के खंड विकास अधिकारी श्री वर्मा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ जरवल की दो बड़ी ग्राम पंचायत अहाता व तपेसिपाह का स्थलीय सत्यापन किया गया तो होश उड़ गए यहां कुछ लाभार्थियों ने धन आहरण के बावजूद भीअभी तक शौचालय निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया है जिस पर उन्हें शीघ्र शौचालय निर्माण कराने का निर्देश देते हुए तीन दिवस का समय दिया गया है इसके उपरांत कार्य पूर्ण न होने की दशा में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
खंड विकास अधिकारी जरवल आसाराम वर्मा ने बताया 3 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण ना होने की दशा में इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है उक्त दो ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत सूसी, मुस्तफाबाद ,बरौलिया आदि गांवों में भी ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है जिनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ ग्राम पंचायत सचिव राजेश सेन प्रधान रमेश कुमार निषाद राजेश कुमार यादव समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…