सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत…
भिण्ड, 16 नवंबर । मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालनपुर थाना क्षेत्र के गुरीखा चौराहे नेशनल हाईवे पर कल एक कार चालक ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी श्वेता और राहुल गुप्ता की मौत हो गयी। दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार श्यामू नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी। एक अन्य व्यक्ति भी इस घटना में घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…