महाराष्ट्र: आग लगने से धागे का कारखाना जलकर खाक…

महाराष्ट्र: आग लगने से धागे का कारखाना जलकर खाक…

ठाणे, 15 नवंबर । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आग लगने के कारण एक धागा विनिर्माण इकाई जल कर खाक हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि मंगलवार रात भिवंडी इलाके के काल्हेर में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर लगी आग पर करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…