राजस्थान : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई…

राजस्थान : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई…

जयपुर, 15 नवंबर । सत्तारूढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक मंगलवार रात को यहां पार्टी के ‘वार रूम’ में हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बैठक का फोटो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘एक साथ, जीत रहे हैं फिर से।’’

बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश भी मौजूद थे।

गहलोत ने इसका फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘एक साथ। जीत रहे हैं फिर से।’’ फोटो में ये सभी नेता वार रूम में बैठे नजर आ रहे हैं। वेणुगोपाल कल शाम सोनिया गांधी के साथ जयपुर पहुंचे।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है जबकि मतगणना तीन अक्टूबर को होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…