उप्र : कार और ट्रक में टक्कर, छह लोगों की मौत…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 नवंबर। दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिराहा पर मंगलवार को सुबह एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) विनय गौतम ने बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब पीड़ित एक कार से हरिद्वार जा रहे थे। यह लोग दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक, मृत व्यक्तियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, अभी तक किसी भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। गौतम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…