बेंगलुरु में एक वाणिज्यिक भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं…

बेंगलुरु में एक वाणिज्यिक भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं…

बेंगलुरु, 13 नवंबर। बेंगलुरु में सोमवार तड़के चार मंजिला एक भवन में भीषण आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भवन बनासवाड़ी रिंग रोड पर है जिसमें एक बड़े ब्रांड की कंपनी की फर्नीचर की दुकान, एक आईटी कंपनी का कार्यालय और एक कोचिंग सेंटर है।

अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में आग लगने से सारे फर्नीचर और उपकरण जलकर राख हो गये।

सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। इन कर्मियों ने वहां फंसे सुरक्षागार्ड को भी बचाकर बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…