नवी मुंबई में 5.20 लाख रुपये की मेफेड्रोन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार…

ठाणे, 11 नवंबर । महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.20 लाख रुपये की मेफेड्रोन बरामद की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर खारघर श्मशान के पास पहुंचे सैफी अहमद इकबाल की तलाशी ली।
खारघर थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पास से 52 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई, जिसकी कीमत 5.20 लाख रुपये है। मेफेड्रोन को उसके उपयोगकर्ताओं के बीच ‘म्यांऊ-म्यांऊ’ नाम से भी जाना जाता है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…