महाराष्ट्र : मवेशी चोरों ने पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाकर भागने का प्रयास किया, दो सिपााही घायल…
पालघर, 10 नवंबर । महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक गिरोह द्वारा चुराए गए मवेशियों को कथित तौर पर ले जा रहे वाहनों को रोकने के प्रयास में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, दो कथित मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन गाय और एक भैंस को उनके चंगुल से छुड़ाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक गश्ती दल ने दो वाहनों (इनोवा और स्कोर्पियो कार) और कई मोटरसाइकिलों को रोका, जो बृहस्पतिवार को तड़के करीब पांच बजे जिले में मनोर की ओर जा रहे थे।
अधिकारी के मुताबिक, इनोवा कार ने रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया और जब उपनिरीक्षक रवींद्र वानखेड़े ने गाड़ी को रोकना चाहा तो कार उन्हें कुचलती हुई एक पुल की रेलिंग से जा टकराई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी राकेश पाटिल ने अन्य वाहन को रोकने का प्रयास किया, जिसमें उनके हाथ में चोट आई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को चोट आने के बावजूद दल ने इनोवा, स्कोर्पियो और दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया।
पालघर (देहात) के जिला पुलिस उपाधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि चुराए गए मवेशियों को लाने-ले जाने में शामिल नौ लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पालघर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत हत्या के प्रयास सहित दो मामले दर्ज किए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…