केरलः कार हादसे में सात लोग घायल…
त्रिशूर, 10 नवंबर। केरल के त्रिशूर में वडनप्पिल्ली के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार तिरुवनंतपुरम से आ रही थी और उसमें सवार लोग गुरुवयूर मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।
अधिकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि चालक को झपकी आने के कारण कार दुर्घटना की शिकार हो गई।
अधिकारी के अनुसार, ‘‘कार विपरीत लेन में चली गई और राष्ट्रीय परमिट वाली एक लॉरी से टकरा गई।’’ उन्होंने कहा कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि घायल चालक को बचाने के लिए अग्निशमन कर्मियों को क्षतिग्रस्त कार को काटना पड़ा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…