मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा प्रशासन आपके द्वार को सच साबित करते हुए…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा प्रशासन आपके द्वार को सच साबित करते हुए…

लखनऊ काकोरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा प्रशासन आपके द्वार को सच साबित करते हुए आज पंचायत राज निदेशक काकोरी क्षेत्र में स्थित 2 ग्राम सभाओं का दौरा किया जोकि अमेठिया सलेमपुर और बाज नगर के नाम से हैं
औचक निरीक्षण में काकोरी क्षेत्र के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे औचक निरीक्षण में पंचायती राज निदेशक डायरेक्टर डिप्टी डायरेक्टर निदेशक पंचायती राज व अन्य लोगों ने सबसे पहले सलेमपुर अमेठिया सलेमपुर जाकर अनिल पुत्र श्री श्याम लाल पता अमेठिया के घर बने शौचालय का निरीक्षण किया उसके बाद दल बल के साथ यह पूरी टीम पहुंची बाज नगर बाज नगर पहुंचने के बाद बाज नगर निवासी आरिफ पुत्र श्री हनीफ पता बाज नगर के घर में बने शौचालय का निरीक्षण किया
इस पूरे घटनाक्रम में यह बात खास रही थी यह दोनों स्थान पंचायत राज निदेशक व उनकी टीम ने ऑनलाइन सर्च करके इनका निरीक्षण किया और वहां मौजूद आला अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर लखनऊ वापस चले गए अगर सूत्रों की मानें तो बाज नगर में स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात का विरोध जरूर किया कि बगैर सूचना के बगैर ग्राम प्रधान की जानकारी के वह किसी के घर में क्यों घुसे स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण तो हुआ है लेकिन बाज नगर स्थित पुराने नाले का निर्माण आज भी नहीं कराया गया है
फिलहाल पंचायत राज निदेशक व उनकी टीम द्वारा काकोरी कस्बे में किए गए इस दौरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुरू की हुई योजना प्रशासन आपके द्वार पर मोहर जरूर लगा दी है

ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…