अमृतसर हवाई अड्डे पर दुबई से आई फ्लाइट में मिला अवैध सोना…
चंडीगढ़, 09 नवंबर। कस्टम विभाग ने अमृतसर हवाई अड्डे पर बुधवार की रात एक यात्री के पास से 641 ग्राम सोना बरामद किया है। सोने की यह खेप इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेयर पार्ट्स में छिपाकर लाई गई थी, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जाती है। कस्टम के एयर इंटेलीजेंस विंग के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दुबई से अमृतसर आई थी। अमृतसर हवाई अड्डे पर स्कैनिंग के दौरान कस्टम को बैग से एक मोटर मिली। जब इस मोटर की जांच की गई, तो इसमें से सोने की अंगूठियां व अन्य जेवर मिले। इस लाने वाले व्यक्ति के पास इस सोने का कोई बिल आदि भी नहीं था। पुलिस ने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…