पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन का निधन, राजनाथ सिंह ने जताया दुख…
लखनऊ, 09 नवंबर। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व लखनऊ पूरब विधानसभा से विधायक आशुतोष टण्डन का गुरूवार को निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के मेदांता हास्पिटल से उनका उपचार चल रहा था।
लखनऊ के सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक आशुतोष टण्डन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ।
राजनाथ सिंह ने एक्स पर कहा कि गोपालजी का राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्ति करता हूँ। ओम शान्ति।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…