भाजपा ‘ओबीसी जाति जनगणना” क्यों नहीं करवा रही : बीआरएस की विधान पार्षद कविता…
हैदराबाद, 08 नवंबर। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को पिछड़े समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए पार्टी की नेता के कविता ने सवाल किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ”ओबीसी जाति जनगणना” क्यों नहीं करा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां ‘बीसी आत्म गौरव सभा’ में भाग लेने पर तंज कसते हुए कविता ने कहा ”प्रधानमंत्री मोदी जी यहां चुनाव के कारण ही तेलंगाना में पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदाय से संबंधित योजनाओं के बारे में विशेष रूप से घोषणा करने के लिए आए थे।”
उन्होंने कहा कि बीआरएस ने लगातार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित करने और विधानसभाओं में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के अलावा ”ओबीसी कल्याण के लिए एक अलग बजट घोषित करने” की मांग की है।
कविता ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा पिछड़ा वर्ग समुदाय के कल्याण के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार ने 2014 से अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए लगातार बजट आवंटित किया है और कई योजनाएं भी लागू की हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…