दक्षिणी चिली में आग लगने से 14 लोगों की मौत…
सैंटियागो, 07 अक्टूबर । दक्षिणी चिली में बायोबियो क्षेत्र के कोरोनेल शहर में स्थित एक शिविर में आग लगने से छह नाबालिगों सहित 14 लोगों की मौत हो गयी। कोरोनेल के डिप्टी मेयर जेवियर वालेंसिया ने कहा, “दुर्भाग्य से हमारे समुदाय के 14 निवासियों की मृत्यु हो गयी, जिसमें तीन परिवार शामिल थे।’ प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग शिविर में डिब्बे और फूस से बने हल्की सामग्री वाले घर में लगी थी तथा तेजी से फैलते हुए बगल के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। डिप्टी मेयर ने कहा कि हाल में कैंपों में रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…