केरल में पुलिस दल पर गोली चलाने को लेकर आरोपी का पिता गिरफ्तार…
कन्नूर, 04 नवंबर । केरल के कन्नूर जिले में एक आपराधिक घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस के दल पर उसके पिता ने गोली चला दी, जिसके बाद पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उसने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को उस वक्त हुई जब वालापट्टनम थाने के पुलिसकर्मियों का एक दल रोशन नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कन्नूर जिले के चिरक्कल स्थित उसके घर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि रोशन तमिलनाडु के रहने वाले एक व्यक्ति पर हमले से संबंधित मामले में वांछित आरोपी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जब हम घर पहुंचे, तो उसके पिता बाबू थॉमस ने पुलिस दल पर अचानक गोली चला दी। सौभाग्य से, किसी को कोई चोट नहीं आई।’
अधिकारी ने बताया कि थॉमस को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि रोशन मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पिता को थाने लाया गया और उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि रोशन की तलाश जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…