भूटान नरेश वांगचुक गुवाहाटी से जोरहाट के लिए रवाना…
गुवाहाटी, 04 नवंबर। तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर कल गुवाहाटी पहुंचे भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज सुबह गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से ऊपरी असम के जोरहाट के लिए रवाना हुए।
वो राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा जाएंगे। उनके स्वागत के लिए काजीरंगा के कोंहरा वनांचल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राजा वांगचुक को जोरहाट के लिए विदा करते समय हवाई अड्डे पर असम सरकार की ओर से पी एंड आरडी मंत्री रनजीत कुमार दास और मुख्य सचिव पबन कुमार बोरठाकुर, गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणिया, कामरूप (मेट्रो) के उपायुक्त और असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह मौजूद रहे।
इससे पहले भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु और विभिन्न शिक्षा संस्थानों के फैकेल्टी के साथ होटल रेडिसन ब्लू मुलाकात की।राजा वांगचुक ने होटल रेडिसन ब्लू में ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री और राजा के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…