नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं तेल के नए रेट…

नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं तेल के नए रेट…

नई दिल्ली, 04 नवंबर। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदल रहे हैं. इसी के साथ वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीतमों में उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार और शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला तो शनिवार को क्रूड ऑयल के दाम एक बार फिर से कम हो गए. शनिवार को डब्ल्यूटीई (डब्लूटीआई) क्रूड के दाम में 2.36 फीसदी यानी 1.95 डॉलर प्रति बैरल की भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद डब्ल्यूटीई क्रूड के दाम 80.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंड क्रूट के दाम में आज (4 नवंबर) को 2.26 प्रतिशत यानी 1.96 डॉलर प्रति बैरल कम हो गए. इसके बाद ब्रेंड क्रूट भाव 84.89 डॉलर प्रति बैरल पर आग गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गई. हालांकि चार महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

दिल्ली, मुंबई समेत चारों महानगरों तेल के दाम स्थिर
चेन्नई को छोड़कर देश के चारों प्रमुख महानगरों में काफी लंबे समय से तेल की कीमतें में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि चेन्नई में आए दिन तेल के दाम मामूली तौर पर घटते बढ़ते रहते हैं. दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में आज पेट्रोल 14 पैसे तो डीजल 13 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 102.63 और 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

यूपी में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 21-21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां तेल के दाम क्रमशः 96.63 और 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि अलीगढ में पेट्रोल 36 पैसे गिरकर 96.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव 35 पैसे कम होकर 89.78 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में भी आज तेल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.52 रुपये तो डीजल 13 पैसे टूटकर 89.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि नोएडा में पेट्रोल 41 तो डीजल 38 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 97 रुपये तो डीजल 90.14 रुपये लीटर हो गया है. उधर वाराणसी में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.89 और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

अन्य शहरों में ये हैं तेल के दाम

बिहार के अररिया में पेट्रोल-डीजल 14-13 पैसे सस्ता होकर 109.23 तो डीजल 95.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि मधुबनी में पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़कर 108.77 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 108.65 और डीजल 9 पैसे गिरकर 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं कटनी में पेट्रोल 42 तो डीजल 38 पैसे महंगा होकर क्रमशः 110.08 और 95.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…