खरगोन में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 32 घायल…

खरगोन में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 32 घायल…

खरगोन, 03 नवंबर । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार बस सड़क से नीचे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना के चलते 32 यात्री घायल हुए हैं।
कसरावद के थाना प्रभारी एम आर रोमेडे ने बताया कि दोगावां के समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। घटना के चलते महिलाओं और बच्चों समेत 32 यात्री घायल हो गए। मौके से ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए। बस बकावा से इंदौर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पीपलगोन रोड का निर्माण हो रहा है, और इस पर एक पुलिया भी बन रही है। वाहन चालक ने बस को डायवर्टेड रोड से आगे ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान उसका कमानी पट्टा टूट गया, और बस गड्ढे में चली गई। समस्त घायलों को कसरावद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
कान्हापुर से इंदौर जा रही मनीषा राठौड़ ने बताया कि चालक तेजी से बस चल रहा था और बस में क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे। घटना में महिला और उसके बच्चे घायल हुए हैं।
खेत में काम कर रहे सोहन सिंह दसौंधी ने बताया कि जैसे ही घटना हुई, वे लोग दौड़कर वहां पहुंचे। उन्होंने यात्रियों की मदद कर उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने भी बताया कि बस की रफ्तार तेज थी, और इसमें 80 से 90 यात्री सवार थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…