पुलवामा की विशेष अदालत से आदेश पर आतंकवादी के सहयोगी का घर कुर्क…

पुलवामा की विशेष अदालत से आदेश पर आतंकवादी के सहयोगी का घर कुर्क…

पुलवामा, 02 नवंबर । पुलवामा की विशेष अदालत से आदेश पर अवंतीपोरा पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक आतंकवादी के सहयोगी आज़ाद अहमद तीली का घर कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई अवंतीपोरा के बेघपोरा में गांव के बुजुर्गों और सम्मानित समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

आतंकवादी के सहयोगी आज़ाद अहमद तीली को अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज केस (एफआईआर संख्या 58/2020) के संबंध में हिरासत में लिया गया था। उस पर दो आतंकवादियों को आश्रय देने पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 19 के तहत कार्यवाही की गई है। इन दोनों आतंकियों को बाद में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तत्कालीन स्वयंभू मुख्य कमांडर रियाज नाइकू भी शामिल था, जिसे जुबैर उल-इस्लाम के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस के अनुसार यह संपत्ति कुर्की यूएपीए की धारा 33 के तहत की गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…