भाजपा नेताओं ने राजघाट पर धरना दिया, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की…

भाजपा नेताओं ने राजघाट पर धरना दिया, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की…

नई दिल्ली, 02 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट के निकट बृहस्पतिवार को धरना दिया और कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।

केजरीवाल दिन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए और चुनाव प्रचार के सिलसिले में मध्य प्रदेश रवाना हो गए। उन्होंने जांच एजेंसी द्वारा भेजे समन को ”राजनीति से प्रेरित” बताया और कहा कि इसे भाजपा के इशारे पर जारी किया गया है।

धरने पर बैठे भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”आबकारी नीति में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ और दिल्ली का बच्चा बच्चा भी जानता है कि केजरीवाल ही इसके मुख्य साजिशकर्ता हैं।”

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत शीर्ष भाजपा नेता धरने में उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…