उप्र में नीलगाय से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दो महिलाएं जख्मी…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 01 नवंबर । उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुर क्षेत्र में नीलगाय से टकराने के बाद मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई तथा दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रतनपुर क्षेत्र में खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर एक मोटरसाइकिल अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार शारिक (19) की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…