ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर करीब 10 प्रतिशत के उछाल के साथ सूचीबद्ध…
नई दिल्ली, 01 नवंबर। दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर 346 रुपये के निर्गम मूल्य से करीब 10 प्रतिशत के उछाल के साथ एनएसई में बुधवार को सूचीबद्ध हुई।
एनएसई पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य से 9.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 380 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में यह 16.28 प्रतिशत उछलकर 402.35 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर शेयर ने चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 359.90 रुपये पर कारोबार शुरू किया। फिर 14.40 प्रतिशत बढ़कर 395.85 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने 840.27 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 329-346 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…