कोलगेट-पामोलिव को आयकर अधिकारियों से 170 करोड़ रुपये का स्थानांतरण मूल्य निर्धारण आदेश मिला…

कोलगेट-पामोलिव को आयकर अधिकारियों से 170 करोड़ रुपये का स्थानांतरण मूल्य निर्धारण आदेश मिला…

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) को आयकर अधिकारियों से 170 करोड़ रुपये का ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर’ मिला है। इसमें ”कुछ” प्रकार के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की अनुमति नहीं दी गई है। स्थानांतरण मूल्य निर्धारण आदेश वित्त वर्ष 2021-22 के लिए है। स्थानांतरण मूल्य से तात्पर्य दो संबंधित संस्थाओं के बीच सीमा पार लेनदेन के मूल्य निर्धारण से है।

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने सोमवार शाम शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी मूल्यांकन कार्यवाही पूरी होने का इंतजार कर रही है और इसे ”विवाद समाधान समिति” के समक्ष ले जाएगी। कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी मसौदा मूल्यांकन कार्यवाही के पूरा होने का इंतजार कर रही है और इसके बाद विवाद समाधान समिति (डीआरपी) के समक्ष एक आवेदन किया जाएगा।”

कर निर्धारण प्राधिकरण ने कंपनी के कुछ अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की अनुमति नहीं दी है। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि इस स्थानांतरण मूल्य निर्धारण आदेश से कंपनी की वित्त, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…