केरल विस्फोट: चन्द्रशेखर ने घायलों से मुलाकात की…

केरल विस्फोट: चन्द्रशेखर ने घायलों से मुलाकात की…

कोच्चि, 31 अक्टूबर । केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कलामासेरी विस्फोट में घायल हुए लोगों और कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की।
श्री चंद्रशेखर ने विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की ओर से पीड़ितों से मिलने आये हैं।
केंद्रीय मंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से घायलों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का वादा किया गया है।
श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और केरल पुलिस की जांच जारी है और नतीजे का इंतजार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…