जिलेदार शहजाद अली को एण्टी करप्शन टीम ने न्यायालय में किया पेश विभाग में चर्चाओं का माहौल गर्म…

जिलेदार शहजाद अली को एण्टी करप्शन टीम ने न्यायालय में किया पेश विभाग में चर्चाओं का माहौल गर्म…

ललितपुर,। किसान से रिश्वत लेते हुये एण्टी करप्शन टीम ने सिंचाई खण्ड तृतीय में तैनात जिलेदार शहजाद अली पुत्र स्व.रहमत अली को ट्रैप प्रभारी चन्द्रभान सिंह की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। ललितपुर कोतवाली से कागजी कार्यवाही पूर्ण कर जिलेदार को लखनऊ ले जाया गया, जहां उन्हें विगत दिवस न्यायालय में पेश कर दिया गया। मामले को लेकर जांच का महत्वपूर्ण बिन्दु यह उभरकर आया है कि राजेन्द्र सिंह के अलावा ऐसे और न जाने कितने किसानों को उक्त जिलेदार द्वारा अपना शिकार बनाया गया होगा। किसानों से पट्टा नवीनीकरण के नाम पर अवैध वसूली के मामले में हुयी कार्यवाही से जहां चर्चाओं का माहौल गर्म है तो वहीं दूसरी ओर विभागीय कर्मचारियों में भी तमाम प्रकार की चर्चाएं लगातार जारी हैं।
बुन्देलखण्ड के पिछड़े जनपद ललितपुर में जहां किसानों को हालत काफी दयनीय मानी जाती रही है। यहां किसानों को अपनी आजीविका बचाने के लिए अपनी जमा पूंजी लगाकर या फिर बैंकों से ऋण लेकर खेती करनी पड़ती है। ताकि वह अपना व परिवार का भरण पोषण कर सकें। साथ ही किसानों को खाद-बीज, कृषि यंत्र के साथ शासन से संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभागीय अधिकारियों के समक्ष भी जाना पड़ता है। ताकि खेती करने में आसानी हो सके। इसके अलावा जिन किसानों की जमीनें बांध निर्माण के समय डूब क्षेत्र में चली गयी हैं, उन्हें भराव के बाद जमीन खाली होने के बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पट्टा आवंटन कराया जाता है, ताकि पट्टे की जमीन पर खेती कर भरण पोषण किया जा सके। साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा किये जाने वाले पट्टे की जमीन का निर्धारित समय उपरान्त नवीनीकरण कराना होता है। इसी प्रकार के नवीनीकरण को लेकर ग्राम इमलियाकलां निवासी किसान राजेन्द्र सिंह द्वारा सिंचाई खण्ड तृतीय में तैनात जिलेदार शहजाद अली से संपर्क किया गया। जहां नोटिसी कार्यवाही होने के बाद शहजाद अली ने किसान से पट्टा नवीनीकरण के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग की। इस अवैध सुविधा शुल्क की पहली किश्त 10 हजार रुपये देने के लिए जिलेदार शहजाद अली ने किसान राजेन्द्र सिंह को कार्यालय के गेट पर बुलाया था, जहां किसान द्वारा जिलेदार ने अपने निजी कर्मचारी महेश कुमार को रुपये देने की बात कही। जैसे ही रुपये किसान ने जिलेदार को दिये, वैसे ही एण्टी करप्शन की टीम ने जिलेदार शहजाद अली व महेश कुमार को हिरासत में ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद जहां एक ओर विभागीय कर्मचारियों में तमाम प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है तो वहीं जिले में इस प्रकार की कार्यवाही को लेकर लोगों में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।