आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा: ट्रैक पर शाम चार बजे तक आवागमन बहाल होने की संभावना…
भुवनेश्वर, 30 अक्टूबर। ओडिशा-आंध्र प्रदेश की सीमा पर विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में हुए ट्रेन हादसे के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान जारी है।
ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। पूर्व तट रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने ट्रैक पर आज शाम चार बजे तक आवागमन बहाल होने की संभावना जताई है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सभी टीमें मौके पर हैं। राहत व बचाव का कार्य पूरा हो चुका है। अब ट्रैक को ठीक किया जा रहा है। दो एआरटी भी वहां मौजूद हैं। पीड़ित परिवारों को अनुकंपा राशि वितरित की जा रही है। 26 ट्रेनों को रद्द कर 22 के मार्ग में परिर्वतन किया गया है। 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। यह हादसा प्राथमिक सूचना के अनुसार सिग्नल ओवरशूटिंग के कारण हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…