दिल्ली में 16 वर्षीय लड़के की हत्या का आरोपी किशोर पकड़ाया…
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक किशोर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में 14 वर्षीय लड़के को सोमवार सुबह पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ने रविवार रात पुलिस को सूचना दी कि 16 वर्षीय अरुण को यहां भर्ती कराया गया है, जिसे पेट में चाकू घोंपी गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले मामूली बात को लेकर अरुण का आरोपी के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने रविवार को अरुण पर चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया है कि पुरानी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…