आयकर विभाग की टीम गोड्डा और देवघर में छापामारी कर रही है…

आयकर विभाग की टीम गोड्डा और देवघर में छापामारी कर रही है…

रांची, 30 अक्टूबर। झारखंड में देवघर, गोड्डा में आयकर विभाग की टीम आज छापेमारी और सर्वे कर रही है।
गोड्डा में व्यवसायी मुकेश बजाज के घर छापेमारी चल रही है। मुकेश बजाज गोड्डा के बड़े व्यवसायियों में गिने जाते हैं। व्यवसाय के साथ-साथ वह ठेकेदारी भी करते हैं। राजनीतिक दलों के बीच भी उनकी पैठ है। जिन स्थानों पर छापेमारी हो रही है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
वहीं, देवघर में पूर्व मेयर बबलू खवाड़े, संजयानंद झा, ब्रजेश राय और संजय मालवीय के घर आयकर की टीम सर्वे और छापेमारी कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…