सुंदरता के लिए कैसे करें बेबी वाइप्स का उपयोग…
बेबी वाइप्स बच्चों के लिए लाभकारी होता है क्योंकि उनमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं होता है और वो उनकी त्वचा पर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसके अलावा ये उन्हें इंफेक्शन से भी बचाता है। बेबी वाइप्स ना कि सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि युवाओं के लिए बहुत लाभकारी होता है। लोग इन्हें कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं- जैसे- त्वचा को साफ करने के लिए, टेबल साफ करने के लिए, कारपेट से गंदगी हटाने के लिए या फिर हाथ पोछनें के लिए। सबसे बेहतरीन उपयोग इनका सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। जैसे बच्चों की त्वचा पर इसका बुरा प्रभाव नहीं होता है वैसे ही युवाओं के लिए भी यह नुकसानदायक नहीं होता है।
बेबी वाइप्स के लाभ…
नाखून स्वस्थ रखता है : बेबी वीइप्स का इस्तेमाल आपके नाखूनों की गंदगी को हटाने में मदद करता है और आपके आपके क्यूटिकल्स को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। इसके अलावा आपके नाखूनों की सुंदरता भी बनाए रखता है।
मेकअप हटाना : बेबी वाइप्स त्वचा से मेकअप हटाने के लिए बहुत लाभकारी होता है और आसानी से मेकअप हटा देता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है और ना ही त्वचा पर इसका कोई साइड इफेक्ट होता है।
अंडरआर्म्स को साफ करना : बेबी वाइप्स में एल्कोहल होता है जो अंडरआर्म्स में होने वाले एन्जाइम और बैक्टीरिया को नष्ट करता है जिससे बदबू और गंदगी दोनों कम हो जाती है। इसके अलावा बेबी वाइप्स में पानी की मात्रा अधिक होती है जो बैक्टीरिया और कीटाणुओं को अवशोषित कर लेती है।
हेयर डाई के दाग को हटाना : बेबी वाइप्स माथे और गर्दन पर लगे हेयर डाई को साफ करता है क्योंकि इसमें उच्च मात्रा में एलोवेरा मौजूद होता है और त्वचा को हेयर डाई से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।
टैनिंग दूर करने के लिए : बेबी वाइप्स में एलोवेरा और विटामिन-ई मौजूद होता है जो आपकी त्वचा के लिए लाभकारी होता है और सूरज की हानिकारक किरणों के कारण होने वाली टैनिंग को दूर करता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…