शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी…
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर । घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह कारोबारी दिन से जारी कमजोरी के सिलसिले पर आज ब्रेक लगता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। हालांकि बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगा, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट की वजह से अभी तक के कारोबार में बाजार की मजबूती लगातार बनी हुई है। सुबह 11 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.82 प्रतिशत और निफ्टी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
सुबह 11 बजे तक के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.64 प्रतिशत से लेकर 1.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा, आईटीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 0.68 प्रतिशत से लेकर 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 411.17 अंक उछल कर 63,559.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही खरीदारों ने चौतारफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। थोड़ी ही देर में ये सूचकांक उछल कर 63,757.14 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया, जिससे इस सूचकांक की रफ्तार पर भी मामूली असर पड़ा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 520.22 अंक की मजबूती के साथ 63,668.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 71.50 अंक की तेजी के साथ 18,928.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ते हुए थोड़ी ही देर में 18 हजार अंक के स्तर को पार करके 19,029.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में मामूली बिकवाली भी हुई, जिससे इस सूचकांक की चाल में हल्की गिरावट भी नजर आई।
बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 तक के कारोबार के बाद निफ्टी 147.80 अंक की तेजी के साथ 19,005.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 63,148.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 264.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत लुढ़क कर 18,857.25 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…