उत्तर प्रदेश के बलिया में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या…

उत्तर प्रदेश के बलिया में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या…

बलिया (उप्र), 26 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात दुबहड़ क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती गांव की है और मृतक की पहचान यथार्थ विक्रम सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बुधवार रात यथार्थ को गोली मार दी गई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे वाराणसी के अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि यथार्थ की मां रिंकी सिंह की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनमें से तीन को हिरासत में ले लिया गया है। यथार्थ दुबहड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसका जमीन से संबंधित विवाद चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…