सारिपोधा सनिवारम में नजर आयेगी नानी और प्रियंका मोहन की जोड़ी…
मुबई, 26 अक्टूबर । दक्षिण भारतीय स्टार नानी और प्रियंका मोहन की जोड़ी फिल्म सारिपोधा सनिवारम में नजर आयेगी। नानी और प्रियंका मोहन की आने वाली फिल्म सारिपोधा सनिवारम का मुहर्त हो गया है। इस मुहर्त में निर्देशक विवेक आत्रेया के साथ फिल्म के कलाकार और क्रू सदस्य शामिल हुए। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के टाइटल ‘सारिपोधा सानिवारम’ का खुलासा किया था, जिसे पहले #नानी31 के नाम से जाना जाता था। मुहूर्त की तस्वीरें साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, ‘टीम #सारिपोधा सनिवारमपूजा समारोह में सभी मुस्कुराए! इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू होगी! डीवीवी एंटरटेनमेंट निर्मित, ‘सारिपोधा सनिवारम’ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…