शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स-निफ्टी…
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ हुई थी।
हालांकि कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटी माइंडट्री और कोटक महिंद्रा के शेयर 3.35 प्रतिशत से लेकर 1.01 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल और एनटीपीसी के शेयर 1.94 प्रतिशत से लेकर 0.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,986 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,231 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 755 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 47.39 अंक की मामूली बढ़त के साथ 64,619.27 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव में एक बार ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 64,502.57 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से इसने दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 119.79 अंक की बढ़त के साथ 64,691.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 4.70 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 19,286.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी कुछ देर के लिए लाल निशान में लुढ़क कर 19,259.55 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने भी वापस हरे निशान में जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 31.75 अंक की तेजी के साथ 19,313.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिले-जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 4.36 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,593.70 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 45.10 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिर कर 19,204.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 825.74 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,571.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 260.90 अंक यानी 1.34 प्रतिशत फिसल कर 19,281.75 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…