इराक, सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमलों में चौबीस सैनिक घायल…

इराक, सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमलों में चौबीस सैनिक घायल…

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर । इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हुए हमलों में लगभग 24 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए हैं।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, ‘अमेरिका और गठबंधन बलों के खिलाफ लॉन्च किए गए कई एकतरफा हमले वाले ड्रोन सीरिया के अल-तनफ गैरीसन में नष्ट हो गए।’ 20 कर्मियों को मामूली चोटें आईं।
उन्होंने कहा कि इराक में अल-असद हवाईअड्डे पर अमेरिकी और गठबंधन बलों के खिलाफ दो अलग-अलग हमलों में अन्य चार अमेरिकी सैनिकों को भी मामूली चोटें आईं। प्रवक्ता ने कहा, हवाईअड्डे पर कई हमलावर ड्रोनों को मार गिराया गया, लेकिन एक ड्रोन ने अंदर छोटे विमानों के साथ एक हैंगर को नष्ट कर दिया।
इससे पहले दिन में, पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले सप्ताह में मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना के खिलाफ 13 हमले हुए हैं। इराक में 10 और सीरिया में तीन हमले हुए।
पेंटागन के अनुसार, इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक और सीरिया में 900 अन्य सैनिक हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…