खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला…

खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला…

ग्रेटर नोएडा, 24 अक्टूबर । ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला दादरी क्षेत्र के चिटहैरा गांव से प्रकाश में आया है। यहां खेत में काम कर रहे किसान परिवार पर कुछ दबंग युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया और लूटपाट की। घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा निवासी श्रवन भाटी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और पुत्र के साथ सोमवार की सुबह अपने खेत पर लकड़ियां काटने का काम कर रहे थे। तभी अचानक छह-सात दबंग युवक आए और गाली गलौज करने लगे। आरोपियों में से एक युवक ने तमंचे के बल पर श्रवण की पत्नी और बेटे के गले में से दो सोने की चेन, एक अंगूठी और 45300 रुपए छिन लिए। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। आरोपियों ने पत्नी नीरज देवी और बेटे अमन भाटी को बाइक पलट कर नीचे गिरा दिया और पत्नी के साथ गलत तरीके से मारपीट और छेड़छाड़ की।

श्रवण भाटी ने बताया कि आरोपियों द्वारा उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई। वह अपनी जान बचाकर दादरी कोतवाल पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस वालों को अपनी पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। वहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई न करते हुए 151 के धार में मुकदमा दर्ज किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…