अपने गणपत रोल को लेकर बोले टाइगर श्रॉफ, मैंने पहले कभी इतने सारे शेड्स वाले किरदार नहीं निभाए…
मुंबई, 18 अक्टूबर। एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत: ए हीरो इज बॉर्न की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में अपना किरदार निभाने का उनका अनुभव अलग था।गणपत के ट्रेलर में टाइगर के पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन अवतार की झलक मिलती है।उन्होंने कहा, यह बहुत अलग है, मैंने पहले कभी इतने सारे शेड्स वाले किरदार नहीं निभाए हैं। मैं हमेशा एक ट्रैक पर सीधा-सादा हीरो रहा हूं, यह एक डार्क साइड है और बिल्कुल बच्चे जैसा है।पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के सहयोग से गणपत : ए हीरो इज़ बॉर्न प्रस्तुत करता है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…