पुणे में कंटेनर में आग लगी, चार लोगों की मौत, दो झुलसे…

पुणे में कंटेनर में आग लगी, चार लोगों की मौत, दो झुलसे…

मुंबई, 17 अक्टूबर। पुणे जिले में मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर नवले ब्रिज और स्वामीनारायण मंदिर के पास बीती रात दो कंटेनरों की टक्कर के बाद एक में आग लग गई। इस हादसे में कंटेनर के केबिन में बैठे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए। दोनों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार सोमवार देररात एक कंटेनर मुंबई की ओर आ रहा था। स्वामीनारायण मंदिर के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर से इसकी टक्कर हो गई। इससे आगे वाला कंटेनर पलट गया और पीछे वाले कंटेनर में आग लग गई थी। कंटेनर के केबिन में छह लोग सफर कर रहे थे।मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…