गाजीपुर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने अमित सिंह, दिलीप सिंह को सचिव की जिम्मेदारी…

 

गाजीपुर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने अमित सिंह, दिलीप सिंह को सचिव की जिम्मेदारी…

मार्च सोमवार 2-3-2020 सैदपुर/उत्तर प्रदेशर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन रविवार को बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुई बैठक में जिला इकाई का गठन किया गया। पर्यवेक्षक संजय गुप्ता व अरुण शर्मा की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसमें अमित कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह को जिला सचिव व देवेंद्र जायसवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं विनीत कुमार जायसवाल को मुख्य संरक्षक व पंकज श्रीवास्तव को संरक्षक मनोनीत किया गया। आकाश पांडेय व वसीम अहमद को जिला उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार मिश्रा व विजय कमला साहनी, मीडिया प्रभारी आकाश बरनवाल के अलावा मुनीब सिंह यादव, मुहम्मद अजहर व जय हिंद यादव को सदस्य चुना गया। अमित कुमार सिंह ने पिछले वर्ष एसोसिएशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा कि पिछले साल बागपत में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। वे क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। अब एसोसिएशन का गठन होने के बाद खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कहा कि 2021 तक जिले में बाक्सिंग रिंक की स्थापना का प्रयास किया जाएगा। पर्यवेक्षक द्वय ने कहा कि बाक्सिंग रिंक की स्थापना हो गई तो आने वाले समय में यहां प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिला सचिव दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बाक्सिंग क्लब व सेंटरों का पंजीकरण व वार्षिक शुल्क निर्धारण कर प्रशिक्षक के माध्यम से जिले में बेहतर खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर सके। अर्जुन चौधरी, राजेश गुप्ता, शशांक शेखर पाठक, शैलेशसैदपुर/उत्तर प्रदेश श्रीवास्तव, पवन सिंह यादव आदि थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…