मिशन रानीगंज को अब महज 112 रुपये में देख पाएंगे दर्शक, अक्षय ने खुद दी जानकारी…
मुंबई, 17 अक्टूबर । चर्चित इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।बेशक फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन टिकट खिड़की पर यह पहले दिन से ही दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है।इस बीच अक्षय ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।दरअसल, अब मिशन रानीगंज को आप महज 112 रुपये में देख सकते हैं।अक्षय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म मिशन रानीगंज का पोस्टर साझा किया है।उन्होंने लिखा, लाइट्स, कैमरा, मिशन। अभी सिर्फ 112 रुपये में मिशन रानीगंज का टिकट बुक करें और भारत के सच्चे नायक की कहानी अभी सिनेमाघरों में देखें।यह ऑफर सिनेमाघरों में महज 3 दिन (16’9 अक्टूबर) तक लागू होगा।मिशन रानीगंज ने अब तक 27.93 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…