दबंगी मुलगी आई रे आई’ में ‘सत्या’ का किरदार निभायेंगे आमिर दलवी…
मुंबई, 17 अक्टूबर । अभिनेता आमिर दलवी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘दबंगी… मुलगी आई रे आई’ में ‘सत्या’ का किरदार निभाते नजर आयेगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘दबंगी… मुलगी आई रे आई’ प्रसारित होने जा रहा है, जिसमें एक उत्साही युवा लड़की ‘आर्या दबंगी’ की कहानी को दिखाया जायेगा।
आमिर दलवी इस सीरयिल में सत्या की भूमिका निभाएंगे। आमिर दलवी ने कहा, मैं इस भूमिका को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। असल जिंदगी में, हमारी धारणा एक व्यक्ति की कहानी में नायक होने से दूसरे व्यक्ति की कहानी में खलनायक बनने तक बदल सकती है और इस भाग को लेकर मैं सबसे ज्यादा उत्साहित हूं।हालांकि किरदार का नाम सत्या है, लेकिन उसकी सच्चाई जटिल और गहन है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…