जैसा हमें खेलना चाहिये, वैसा नहीं खेल पा रहे हैं : बटलर…
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर । अफगानिस्तान के हाथों विश्व कप मैच में उलटफेर का शिकार हुए मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उस स्तर पर नहीं खेल पा रही, जैसे खेलना चाहिये। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को इंग्लैंड को 64 रन से हराया।
हार के बाद बटलर ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है। टॉस जीतने के बाद हमने गेंदबाजी चुनी लेकिन अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। अफगानिस्तान ने हर विभाग में हमें उन्नीस साबित किया।” उन्होंने कहा, ”हम उस स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसे हमें खेलना चाहिये। बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक रहा। अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और मैदान पर वैसी ओस भी नहीं थी जिसकी हमें उम्मीद थी।” उन्होंने कहा, ‘‘गेंद को असमान उछाल मिल रहा था। उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और हम अच्छा खेल नहीं पाये। ऐसी हार खलती है और खलनी भी चाहिये। लेकिन हम इससे उबरकर वापसी करेंगे।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…