शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार में सुधार के संकेत…

शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार में सुधार के संकेत…

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर । कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पर भी आज दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण एक बार तेज गिरावट भी आई।

लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से बाजार के दोनों सूचकांक रिकवरी करते हुए नजर आने लगे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 0.02 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आ रहा था।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी, एलटी माइंडट्री, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी और ओएनजीसी के शेयर 1.53 प्रतिशत से लेकर 1.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, नेस्ले, डिवीज लेबोरेट्रीज, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और बीपीसीएल के शेयर 1.63 प्रतिशत से लेकर 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,030 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,271 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 759 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 44.59 अंक की कमजोरी के साथ 66,238.15 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 200 अंक गिर कर 66,039.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रिकवरी शुरू कर दी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 35.84 अंक की गिरावट के साथ 66,246.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 13.80 प्रतिशत गिर कर 19,737.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक भी 45 अंक से ज्यादा फिसल कर 19,691.85 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद लिवालों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 3.30 अंक की बढ़त के साथ 19,754.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिले-जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 156.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,439.61 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 38.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,712.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 125.65 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,282.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 42.95 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,751.05 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…