अमेजन प्राइम वीडियो ने एस्पिरेंट्स 2 की रिलीज तारीख से उठाया पर्दा, नया पोस्टर भी जारी…

अमेजन प्राइम वीडियो ने एस्पिरेंट्स 2 की रिलीज तारीख से उठाया पर्दा, नया पोस्टर भी जारी…

मंबई, 16 अक्टूबर । एस्पिरेंट्स भारत के टॉप रेटेड शोज में से एक है. ऐसे में फैंस इसके लेटेस्ट सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब इस सीरीज को लेकर एक खास खबर सामने आई है. प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा कर दी है.अब प्राइम वीडियो ने की एस्पिरेंट्स के नए सीजन के प्रीमियर की घोषणा। एस्पिरेंट्स 25 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. वहीं आईएमडीबी पर इस शो की रेटिंग 9.2/10 है. वहीं अब इस शो का नया सीजन आ रहा है, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. सीरीज की बात करें तो अभिलाष, गुरी और संदीप की यात्रा को फॉलो करेगा क्योंकि वे प्यार, करियर, महत्वाकांक्षा और सपनों के जरिए जीवन को आगे बढ़ाते हैं, जिसमे बहुत ही ज्यादा रिस्क हैं लेकिन इसे देखने में मजा भी खूब आएगा.टीवीएफ द्वारा निर्मित इस शो को अपूर्व सिंह कार्की ने डारेक्ट किया है. इस बार भी शो में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे अहम किरदारों में नजर आएंगे. वहीं एस्पिरेंट्स की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी युवाओं के बीच बेहद चर्चित है, जिससे लोग आराम से कनेक्ट कर सकते हैं. इस सीरीज के किरदारों के जरिए दोस्ती, प्यार और करियर के बीच की साझेदारी को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.इस खास मौके पर टीवीएफ ओरिजिनल्स के प्रमुख श्रेयांश पांडे ने कहा कि सालों से बनते आ रहे कंटेंट पर हमें गर्व है, जिसमें से एक एस्पिरेंट्स भी है. इस वेब सीरीज ने पूरे भारत में आईएमडीबी चार्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है. इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. प्राइम वीडियो और टीवीएफ की अब तक एक मजबूत जर्नी रही है और हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रोजेक्ट का नया सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आएगा.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…