अलग अलग सडक हादसों में दो की मौत, एक गंभीर घायल…

अलग अलग सडक हादसों में दो की मौत, एक गंभीर घायल…

कासगंज, । सोरों कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग सडक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही जगह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। बता दें पहला हादसा सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव केडी व चिलकुईयां के वीच हुआ। बताया जाता है कि जनपद बदांयू के थाना उझानी क्षेत्र के गांव कछला निवासी अनिल पुत्र कल्लू (जो कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव केडी निवासी अपनी भतीजी के यहां रहकर मजदूरी करता है) शुक्रवार की सुबह गांव के ही सुभाष पुत्र जगदीष के साथ सोरों मजदूरी करने जा रहा था, तभी केडी व चिलकुईयां के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुभाष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने मृतक अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं दूसरा हादसा सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लाह नगर के समीप हुआ। बताया जाता है कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला खुषहाली निवासी राकेष पुत्र भजनलाल शुक्रवार की सुबह अपना आॅटो लेकर सोरों आ रहा था, तभी गांव मल्लाह नगर के समीप सामने से आ रही इंडिका कार ने उसके आॅटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राकेष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के वाद चालक कार छोड कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं युवकों की मौत की खबर सुन उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…